LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

मंगलवार, सितंबर 09, 2025

भारतीय टीम है एशिया कप की प्रबल दावेदार

क्रिकेट खेलने वाले देश गिने-चुने ही हैं और अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉन्सिल के स्थायी सदस्यों की बात करें तो यह संख्या सिर्फ़ बारह है, लेकिन इन बारह में से 5 सदस्य एशिया के हैं, ऐसे में एशिया कप अहम हो जाता है | एशिया कप का आयोजन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए होता है और वर्तमान में यह एकदिवसीय और टी 20 फॉर्मेट में हो रहा है | पुरुषों के एशिया कप का सत्रहवां संस्करण टी 20 फॉर्मेट में यू. ए. ई. में 9 सितंबर से शुरू हो रहा है और इसमें 8 टीमें भाग ले रही हैं | 

पुरुषों के एशिया कप का इतिहास 

पुरुषों के एशिया कप की शुरूआत 1984 में हुई | टी 20 फॉर्मेट की शुरूआत 2005 में हुई, ऐसे में एशिया कप 2005 से पहले एक दिवसीय फॉर्मेट में ही खेला जाता था | अब तक खेले गए सोलह संस्करणों में से चौदह एकदिवसीय फॉर्मेट में खेले गए जबकि दो टी 20 फॉर्मेट में | टी 20 फॉर्मेट का पहला एशिया कप 2016 में खेला गया | 

एक दिवसीय फॉर्मेट का इतिहास 

एशिया कप के एक दिवसीय फॉर्मेट की बात करें तो पहले एशिया कप का आयोजन 1984 में यू. ए. ई में हुआ और इसमें तीन टीमों भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने भाग लिया | इसमें सिर्फ़ तीन मैच खेले गए | फाइनल नहीं खेला गया और ग्रुप स्तर के आधार पर चैम्पियन चुना गया | भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर चैम्पियन बनी | दूसरा एशिया कप श्रीलंका में खेला गया | इस बार भी तीन ही टीमें थी, लेकिन इस बार फाइनल मैच भी खेला गया और फाइनल में श्रीलंका पाकिस्तान को हराकर चैम्पियन बना | तीसरा एशिया कप बंगलादेश में 1986 में खेला गया और बंगलादेश की टीम ने पहली बार एशिया कप में भाग लिया | चारों टीमों ने आपस में एक-एक मैच खेला | भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल हुआ और भारतीय टीम दूसरी बार विजेता बनी | चौथे एशिया कप का आयोजन 1990-91 में भारत में हुआ और पाकिस्तान ने इसमें भाग नहीं लिया, जिस कारण तीन टीमों के बीच तीन मैच खेले गए और चौथा मैच फाइनल के रूप में खेला गया | श्रीलंका और भारत की टीमें फिर आमने-सामने थी, भारत ने श्रीलंका को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती | पाँचवां एशिया कप यू. ए. ई. में 1996 में खेला गया | इसमें एशिया की चारों प्रमुख टीमों ने भाग लिया | ग्रुप लेबल पर 6 मैच खेले गए | लगातार तीसरी बार भारत और श्रीलंका की टीमें फाइनल में पहुँची और परिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ | भारत चौथी बार चैम्पियन बना | छठे एशिया कप का आयोजन 1997 में श्रीलंका में हुआ | इसमें भी चार टीमें थी और इंडिया और श्रीलंका की टीमें लगातार चौथी बार आमने-सामने हुई और इस बार श्रीलंका की टीम फाइनल में भारत को हराने में सफल हुई | श्रीलंका ने दूसरी बार ट्रॉफी जीती | सातवां एशिया कप बंगलादेश में खेला गया | इस बार भी चार ही टीमें थी और फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया | भारतीय टीम दूसरी बार फाइनल में पहुँचने से चूकी | पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया | आठवां एशिया कप 2004 में श्रीलंका में खेला गया । इस बार यू.ए.ई और हांगकांग की टीमों ने भी एशिया कप में भाग लिया | छह टीमों को दो ग्रुप में बाँटा गया । ग्रुप ए में पाकिस्तान, बंगलादेश और हांगकांग की टीमें थीं, जबकि ग्रुप बी में भारत, श्रीलंका और यू.ए.ई की टीमें | दोनों ग्रुप की दो - दो टीमें सुपर फोर में पहुँची और सुपर फोर की टॉप टू टीमों यानी श्रीलंका और भारत के बीच फाइनल हुआ | श्रीलंका ने भारत को हराकर तीसरी बार ख़िताब जीता | 2008 में एशिया कप का नौवां संस्करण पाकिस्तान में खेला किया | इस बार भी छह टीमों ने भाग लिया | ग्रुप ए में श्रीलंका, बंगलादेश और यू. ए. ई. की टीमें तो ग्रुप बी में भारत पाकिस्तान और हांगकांग की टीमें थीं | सुपर फोर के बाद भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल खेला गया और श्रीलंका ने भारत को एक बार फिर हराकर चौथी बार एशिया कप जीता | 2010 में दसवां एशिया कप श्रीलंका में खेला गया और इस बार सिर्फ़ चार टीमों ने भाग लिया | भारत और श्रीलंका की टीमें फाइनल में पहुँची | भारत ने श्रीलंका को हराकर पाँचवी बार ख़िताब जीता | ग्यारहवां एशिया कप 2012 में बंगलादेश में खेला गया । इस बार भी चार ही टीमों ने भाग लिया । बंगलादेश की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल में उसे पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी । पाकिस्तान ने दूसरी बार एशिया कप कप जीता | बारहवां एशिया कप 2014 में बंगलादेश में खेला गया और अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार एशिया कप में भाग लिया और बंगलादेश को हराकर पहली जीत भी हासिल की | बंगलादेश अपने सभी मैच हारा | फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया और श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर पाँचवीं बार ख़िताब जीता | एकदिवीस प्रारूप का तेहरवां संस्करण और कुल मिलाकर चौदहवां संस्करण 2018 में यू. ए. ई. में खेला गया | इसमें छह टीमों ने भाग लिया जिन्हें दो ग्रुप में बाँटा गया | ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीमें थी, तो ग्रुप बी में श्रीलंका, बंगलादेश और अफगानिस्तान के टीमें थी | ग्रुप के बाद सुपर फोर में भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान की टीमें पहुँची | फाइनल भारत और बंगलादेश के बीच हुआ और इस बार भी भारत ख़िताब जीतने में सफल रहा | एकदिवसीय प्रारूप का चौदहवां संस्करण 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजिए हुआ और इसमें भी छह टीमों ने भाग लिया | नेपाल की टीम ने पहली बार एशिया कप में भाग लिया और उसे भारत, पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बंगलादेश की टीमें थीं | भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बंगलादेश की टीमें सुपर फोर में पहुँची और भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल खेला गया | भारत ने श्रीलंका को हराकर एक दिवसीय प्रारूप में सातवीं और कुल आठवीं बार एशिया कप जीता | 

टी 20 प्रारूप का इतिहास 

एशिया कप टी 20 प्रारूप में पहली बार 2016 में बंगलादेश में खेला गया और इसमें पाँच टीमों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश और यू. ए. ई. ने भाग लिया | राउंड रोबिन आधार पर खेले गए इस एशिया कप में भारत और बंगलादेश की टीमें फाइनल में पहुँची | भारत ने बंगलादेश को हराकर टी 20 फॉर्मेट का पहला एशिया कप जीता | टी 20 फॉर्मेट के दूसरे एशिया कप का आयोजन 2022 में यू. ए. ई. में हुआ| इसमें छह टीमों ने भाग लिया | ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग तथा ग्रुप बी में श्रीलंका, बंगलादेश और अफगानिस्तान की टीमों ने भाग लिया, जिनमें से भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें सुपर फोर में पहुँची | फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया और श्रीलंका की टीम चैम्पियन बनी | 

एशिया कप 2025 

इस साल का एशिया कप टी 20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और इसमें आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बाँटा गया है | ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यू. ए. ई. की टीमें हैं, तो ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बंगलादेश और हांगकांग की टीमें हैं | दोनों ग्रुप की टॉप टू टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी और सुपर फोर की टॉप टू टीमें फाइनल खेलेंगी | भारत की दावेदारी एशिया कप में भारतीय टीम का दबदबा रहा है | अब तक खेले एशिया कप के 16 संस्करणों में भारत ने 8 जीते हैं | भारतीय टीम वर्तमान में टी 20 की विश्व चैम्पियन है और सभी टीमों के वर्तमान प्रदर्शन और विश्व में रैकिंग को देखें तो भारतीय टीम और अन्य टीमों में बड़ा अंतर है | विश्व कप के बाद भले ही कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने एक भी श्रृंखला नहीं गंवाई है | एशिया कप में भारत के ग्रुप में ओमान और य. ए. ई. के होने से भारतीय टीम का सुपर फोर में पहुँचना निश्चित है | भारत के लिए असली एशिया कप सुपर फोर में शुरू होगा और वह सुपर फोर के तीनों मैच जीतना चाहेगा, ऐसे में ग्रुप ए के मैच टीम के सही संयोजन को चुनने में उसकी मदद करेंगे | 

 अन्य टीमों की दावेदारी 

 ग्रुप ए आसान ग्रुप है और इस ग्रुप से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी, लेकिन ग्रुप बी में से कौन सी दो टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी यह कहना मुश्किल है, क्योंकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बंगलादेश की टीमें बराबरी की क्षमता रखती हैं | सुपर फोर में भारत मज़बूत टीम दिख रही है, उसे फाइनल में पहुँचना ही चाहिए, जबकि दूसरी टीम श्रीलंका हो सकती है | 
             भारतीय टीम अगर अपने स्वाभाविक खेल का 90% भी दे पाई तो वह अन्य टीमों पर भारी पड़ेगी, ऐसे में उम्मीद है कि इस बार का एशिया कप भारतीय टीम ही जीतेगी | 
 डॉ. दिलबागसिंह विर्क
 Email - dilbagvirk23@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...