यूँ तो आज फटाफट क्रिकेट यानी टी 20 का दौर है और इस दौर में वन डे क्रिकेट की लोकप्रियता भी कम हो रही, ऐसे में टेस्ट क्रिकेट को देखने वाले कम ही हैं। टेस्ट मैच देखने की बजाए लोग बस स्कोर पूछकर काम चला लेते हैं, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इसका अपवाद हो सकता है। खासकर भारत की टीम के फाइनल में पहुँचने से भारतीय दर्शक 18 जून से साउथैम्पटन में होने वाले इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।