वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्रथम संस्करण में भारतीय टीम से काफ़ी उम्मीदें थी, लेकिन फाइनल में टेस्ट मैच के लिए निर्धारित अतिरिक्त दिन में किए गए उनके प्रदर्शन ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया| फाइनल मैच वर्षा के चलते अतिरिक्त दिन तक खिंचा और अतिरिक्त दिन की शुरूआत के समय भारत ने सिर्फ दो विकेट गंवाए थे| ऐसे में अगर भारतीय बल्लेबाज़ पिच पर समय गुजारते तो मैच बचाया जा सकता था और वे संयुक्त विजेता होते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब भारत पहले संस्करण का उपविजेता बनकर रह गया| यह उपविजेता होना तब तक तो बड़ी उपलब्धि रहेगा, जब तक वह विजेता नहीं बन जाता| पहले संस्करण की समाप्ति के साथ ही दूसरे संस्करण की शुरूआत हो चुकी है| इस बार भारतीय टीम चैम्पियन बनेगी या नहीं, यह तो भविष्य के गर्भ में है, फिलहाल भारतीय टीम का ध्यान एक-एक श्रृंखला को जीतकर फाइनल का स्थान पक्का करने पर होगा, लेकिन इस बार यह डगर मुश्किल लग रही है| 2021 से 2023 तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप में भारत को छह श्रृंखलाएँ खेलनी हैं, जिनमें तीन घर में होंगी और तीन बाहर| भारतीय टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से भारत में भिड़ेगा, जबकि इंग्लैण्ड, द. अफ्रीका और बंगलादेश से उनकी जमीन पर|
मंगलवार, अगस्त 03, 2021
WTC-2 में भारत के लिए मुश्किल डगर
लेबल:
WTC- 2
गुरुवार, जून 17, 2021
रोमांचक होगा WTC का फाइनल
यूँ तो आज फटाफट क्रिकेट यानी टी 20 का दौर है और इस दौर में वन डे क्रिकेट की लोकप्रियता भी कम हो रही, ऐसे में टेस्ट क्रिकेट को देखने वाले कम ही हैं। टेस्ट मैच देखने की बजाए लोग बस स्कोर पूछकर काम चला लेते हैं, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इसका अपवाद हो सकता है। खासकर भारत की टीम के फाइनल में पहुँचने से भारतीय दर्शक 18 जून से साउथैम्पटन में होने वाले इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लेबल:
WTC 2021
बुधवार, सितंबर 21, 2016
खेल नीति को समझिए, क्रिकेट को कोसना छोडिए
जब-जब भारतीय हॉकी टीम कहीं हारती है, जब-जब विश्व स्तरीय खेलों में भारत की फजीहत होती है, सारा दोष क्रिकेट के माथे मढ़ा जाता है । पिछले दिनों यह प्रवृत्ति पूरे शबाब पर थी । रियो से रोज निराशाजनक समाचार आते और मीडिया और सोशल मीडिया पर रोज क्रिकेट को कोसा जाता । रियो ओलम्पिक खत्म हो गया है, अब सारा मीडिया क्रिकेट की गतिविधियों पर नजरें गड़ाए हुए है । अब किसी को क्रिकेट में कोई बुराई नजर नहीं आ रही ।
यह बात निस्संदेह सच है क्रिकेट को कोसने वाले तमाम लोग देश प्रेमी हैं । कोई भी व्यक्ति चाहे उसे खेल की जानकारी हो या न हो जब भारत की हार की खबर सुनता है तो वह दुखी होता है । उसका दुःख गुस्से में बदलता है तो कोपभाजन का शिकार होती है क्रिकेट । लेकिन यह बात सोचने की है कि क्या एक खेल दूसरे खेल को प्रभावित कर सकता है ? अगर ऐसा होता तो अमरीका जैसे देश भी किसी एक खेल में आगे होते । यह ठीक है कि वे क्रिकेट नहीं खेलते लेकिन वे वॉलीबॉल, बास्केटबॉल खेलते हैं । इंग्लैण्ड क्रिकेट खेलता है और ओलम्पिक में उसकी स्थिति अच्छी रहती है । जर्मनी फ़ुटबाल, हॉकी खेलता है । ऐसे अनेक उदाहरण हैं , फिर भारत में ही ऐसा कैसे हो रहा है कि क्रिकेट के कारण अन्य खेल प्रभावित हो रहे हैं । दरअसल क्रिकेट नहीं खेल नीति इसके लिए जिम्मेदार है ।
ओलम्पिक में व्यक्तिगत पदकों की बात करें तो आजादी के पहले दो और एक पदक 1952 में मिला । इसके बाद पदक का सूखा शुरू हुआ जो 1996 में लिएंडर पेस ने खत्म किया । 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी, 2004 में राज्यवर्धनसिंह राठौर ने पदक जीता । 2008 में तीन पदक मिले जो अभिनव बिंद्रा, विजेंद्र और सुशील को मिले । 2012 की स्थिति कुछ अच्छी थी, इस बार 6 पदक मिले और सुशील कुमार एकमात्र ऐसा खिलाड़ी बना जिसने दूसरी बार पदक जीता । बाकि पांच खिलाड़ी नए थे, जो गगन नारंग, विजय कुमार, योगेश्वर, साइना नेहवाल और मैरीकॉम थे । 2016 में यही किस्सा दोहराया गया और दोनों पदक नए खिलाडियों पी वी संधू और साक्षी मलिक को मिले । सोचने की बात है कि कोई भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को दोहरा क्यों नहीं पाया । अक्सर कहा जाता है कि सुविधाओं का अभाव है, लेकिन यह कहाँ नहीं । क्रिकेट में क्या यह ग्राउंड लेवल पर हैं । क्या सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर को सरकारी सहायता से कोंचिग मिली ? भारत की खेल नीति की कमजोरी यही है कि यह ग्राउंड लेवल पर कुछ नहीं करती और विजेता खिलाडियों को सिर आँखों में बैठा लेती है । क्रिकेट में सफलता के बाद उतना ईनाम कभी नहीं दिया जाता जितना ओलम्पिक विजेता को मिलता है, जीत के बाद पैसा और नौकरी देकर सरकार वाहवाही तो लूट लेती है लेकिन इसका दुष्प्रभाव यह होता है कि खिलाडी के लिए उम्र भर का जुगाड़ हो जाता है, हालांकि यह तो नहीं कहा जा सकता कि इसके बाद वे जीतना नहीं चाहते लेकिन ओलम्पिक जैसे खेल चार वर्ष बाद आते हैं और चार वर्ष बाद वही प्रदर्शन दोहराना कठिन होता है | वे खिलाडी प्रदर्शन दोहरा नहीं पाते और नए खिलाडियों को आपने तैयार नहीं किया तो मैडल कहाँ से मिलेंगे ?
क्रिकेट में भी खूब धन खिलाड़ियों पर लुटाया जाता है, लेकिन यह बोर्ड लुटाता है और तभी तक लुटाता है, जब तक खिलाड़ी अच्छा खेलता है | वर्तमान की बात करें तो युवराज, गंभीर जैसे अनेक खिलाड़ी टीम में आने को तरस रहे हैं | यह बात उनमें निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की ललक पैदा करती है, इसके अतिरिक्त बोर्ड जिस प्रकार से घरेलू खेल और आई.पी.एल. जैसे आयोजन करके लोगों में क्रिकेट के प्रति उत्साह जगाए रखता है, वैसा अन्य खेल नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास मजबूत बोर्ड नहीं और सरकार कुछ नहीं करती | अगर क्रिकेट का नियन्त्रण बोर्ड के पास न होकर सरकार के पास होता तो इस खेल की स्थिति भी ऐसी ही होनी थी, क्योंकि सरकार सिर्फ वाहवाही लूटने में यकीन रखती और लोग क्रिकेट को कोसने में |
2016 से पहले ही 2020 की तैयारी शुरू हो गई थी और 2018 आते ही 2024 के ओलम्पिक की रणनीति बनने लगेगी | मैडल न 2020 में आने हैं न 2024 में | क्रिकेट को कोसने वाले भी क्रिकेट में ही मजा लेंगे | दीपा की तारीफ़ करने वाले भी जल्द ही भूल जाएँगे कि जिमनास्ट भी कोई खेल है | हॉकी, टेनिस, बेडमिंटन के खिलाडी भले समय-समय पर सुर्खियाँ बटोरते रहें लेकिन टेनिस में हम पेस का विकल्प अब तक तैयार नहीं कर पाए | सिंगल विजेता खिलाडी मिलना तो नामुमकिन-सा है, युगल में भी भारतीय तभी जीतते हैं जब वे विदेशियों के साथ होते हैं | ओलम्पिक में यह संभव नहीं | हॉकी के लिए भी लीग का आयोजन होता है लेकिन ऐसा लगता है जैसे हॉकी तो भारतीय खेलना ही भूल गए हैं | इस बार के प्रदर्शन को दोहराया जाता रहे, यही काफी लगता है | बेडमिंटन में चार साल बाद क्या होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता | कुश्ती और बोक्सिंग से जो उम्मीदें पिछले कुछ वर्षों में जगी थी, वो इस बार धूमिल हुई हैं | अगर अभी भी जमीनी स्तर पर खेल को महत्त्व न दिया गया, तो हालात नहीं बदलने वाले |
सरकार का काम सरकार ही कर सकती है, लेकिन लोगों को क्रिकेट को कोसने की बजाए व्यवस्था को कोसना चाहिए | आम भारतीय हर उस क्षण में खुश होता है जब किसी भी खेल में भारत जीतता है | अच्छी हो या बुरी, क्रिकेट कम-से-कम खुश होने के पल तो देती है | आइए रियो को भूलकर भारत-न्यूजीलैंड श्रृंखला में भारत की जीत की उम्मीद लगाई जाए |
******
दिलबागसिंह विर्क
******
सदस्यता लें
संदेश (Atom)