ब्राज़ील में बीसवें विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है | इससे पहले उन्नीस विश्व कप हुए हैं उनमें भले ही सभी महाद्वीपों की भागेदारी निश्चित की गई लेकिन दबदबा यूरोप और द.अमरीका महाद्वीप का रहा है | अभी तक हुए उन्नीस विश्व कप मुकाबलों में दस बार यूरोपीय देशों ने इसे जीता है और नौ बार द.अमरीकी देशों ने | आयोजन के मामले में भी इन्हीं दो महाद्वीपों का वर्चस्व रहा है | सिर्फ तीन बार विश्व कप का आयोजन इन दोनों महाद्वीपों से बाहर हुआ है | पहली बार 1994 में अमेरिका में , दूसरी बार 2002 में द.कोरिया - जापान में और तीसरी बार 2010 में द.अफ्रीका में | यूरोप में इसका आयोजन सात देशों में दस बार { इटली - 1934,1990, फ़्रांस - 1938,1998, स्विट्जरलैंड - 1954, स्वीडन - 1958, इंग्लैण्ड - 1966, प.जर्मनी / जर्मनी - 1974,2006, स्पेन - 1982 } और द.अमरीका महाद्वीप के पाँच देशों में छह बार { उरग्वे - 1930, ब्राज़ील - 1950, चिली - 1962, मेक्सिको - 1970, 1986, अर्जेन्टीना - 1978 } और इस बार सातवीं बार { ब्राज़ील में }इसका आयोजन हो रहा है |
विश्व कप की शुरुआत 1930 में हुई और तीन विश्व कप के बाद द्वितीय विश्व युद्ध के कारण दो बार इसका आयोजन नहीं हो पाया | 1950 से लगातार इसका आयोजन हो रहा है | 1934 से 1978 तक के पहले ग्यारह विश्व कप मुकाबलों में 16 टीमें इसमें भाग लेती थी हालांकि 1938 में आस्ट्रिया ने बहिष्कार किया और 1950 में भारत, स्काटलैंड और तुर्की ने बहिष्कार किया , इस प्रकार इन दो आयोजनों में पन्द्रह और तेरह टीमों ने भाग लिया | 1982 से 1994 तक के चार विश्व कप मुकाबलों में टीमों की संख्या 24 कर दी गई और 1998 से 32 टीमें भाग ले रही हैं |
अभी तक हुए उन्नीस विश्व कप मुकाबलों में आठ देश चैम्पियन बन चुके हैं, चार देश उपविजेता रहे हैं अर्थात कुल बारह देश ही ऐसे हैं जिन्हें विश्व कप का फाइनल खेलने का गौरव हासिल हुआ है और इस बीसवें महा मुकाबले में इन बारह में से नौ देश भाग ले रहे हैं | ब्राजील की टीम ने पाँच बार { 1958, 1962, 1970, 1994, 2002 / 6,7,9,15,17 वां विश्व कप }ख़िताब जीता और दो बार { 1950, 1998 / 4, 16 वां विश्व कप } उपविजेता रही | इटली की टीम चार बार विजेता { 1934, 1938, 1982, 2006 / 2, 3,12, 18 वां विश्व कप } और दो बार उप विजेता { 1970, 1994 / 9, 15 वां विश्व कप } रही | जर्मनी तीन बार { 1954, 1974, 1990 / 5, 10, 14 वां विश्व कप } विजेता और चार बार { 1966, 1982, 1986, 2002 / 8, 12, 13, 17 वां विश्व कप } उपविजेता रही, इनमें से छह बार का संबंध प.जर्मनी से है | जर्मनी के पुन: एकीकरण के बाद जर्मनी की टीम एक बार फाइनल में पहुंची और उपविजेता रही | अर्जेंटीना दो बार { 1978, 1986 / 11, 13 वां विश्व कप } विजेता और दो बार {1930, 1990 / 1, 14 वां विश्व कप } उप विजेता रही | उरग्वे ने दो बार { 1930, 1950 / 1st, 4th विश्व कप } विश्व कप जीता | फ़्रांस एक बार { 1998 / 11 वां विश्व कप } विजेता और एक बार { 2006 / 18 वां विश्व कप } उपविजेता रही | इंग्लैण्ड ( 1966 / 8 वां विश्व कप }और स्पेन { 2010 / गत चैम्पियन } ने एक-एक बार ख़िताब जीता | इसके इलावा चार टीमें ऐसी भी हैं जो फाइनल तक पहुंची लेकिन विजेता नहीं बन पाई | नीदरलैंड की टीम तीन बार { 1974, 1978, 2010 / 10, 11, 19 वां विश्व कप } उपविजेता रही | चेकोस्लोवाकिया दो बार { 1934, 1962 / 2, 7 वां विश्व कप }, हंगरी दो बार {1938, 1954 / 3, 5 वां विश्व कप } उपविजेता रहे और स्वीडन एक बार { 1958 / 6 वां विश्व कप }उप विजेता रहा |
इस बीसवें विश्व कप में आज तक फाइनल खेली सभी टीमें प्रमुख दावेदार हैं ही, साथ ही पुर्तगाल पर सबसे अधिक नजर रहेगी | इसके अतिरिक्त बेल्जियम, रूस पर भी सबकी नजरें रहेंगी | नाइजीरिया, कैमरून, द.कोरिया कुछ उल्टफेर कर सकते हैं | ब्राज़ील मेजबान देश होने के कारण और स्पेन गत विजेता होने के कारण सबकी नजरों में है | नीदरलैंड गत विश्व कप में उपविजेता था और तीन बार फाइनल में पहुँच कर न जीत पाने के कलंक को वह धोना चाहेगा | कुल मिलाकर फ़ुटबाल प्रेमियों के लिए यह एक माह का समय अपनी निगाहें विश्व कप पर गडाए रखने का है |
*******
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें