मोहाली के मैच से पूर्व भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पर अजेय बढत ले चुकी है | भारत निस्संदेह यहाँ श्रृंखला नाम करने उतेरगा | मोहाली की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद करती है, ऐसे में उम्मीद यही थी कि यहाँ पर एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा | इस उम्मीद पर तुषारापात हो गया है ऐसा तो नहीं कहा जा सकता लेकिन पिछले दिनों में आस्ट्रेलियाई टीम में जो तूफ़ान उठा है उससे संदेह के बादल जरूर उमड़ने-घुमड़ने लगे हैं |
हार इसीलिए बुरी है कि यह मनोबल को तोड़ देती है | हार आमतोर पर विवादों को जन्म देती है | अभी कुछ दिन पहले तक जब भारतीय टीम इंग्लैण्ड से हारी थी, टीम पर अनेक आरोप लगे | धोनी की कप्तानी पर उँगलियाँ उठी मगर अब यहाँ तक कहा जा रहा है कि उसे अगले दो विश्व कप तक भारतीय टीम की कमान संभालनी चाहिए | मीडिया , आलोचक सभी झुकते पलड़े की तरफ होते हैं | क्योंकि अब आस्ट्रेलियाई टीम अपने बुरे दौर से गुजर रही है तो उसकी आलोचना भी स्वभाविक है और इसी आलोचना से उत्पन्न बौखलाहट के कारण छोटी गलती की बहुत बड़ी सजा सुनाई गई | यह फैसला आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को उपर उठाता है या गर्त में धकेलता है , यह तो समय बताएगा , लेकिन इतना तय है कि बुरे दौर में आस्ट्रेलियाई थिंक टैंक सकते में है |
मोहाली टेस्ट में भारतियों के पास अवसर है कि वे इस बौखलाहट का लाभ उठाएं | पिछली दो पराजयों के चलते आस्ट्रेलियाई टीम पहले ही बैकफुट पर है , ऊपर से उनके पास खिलाडियों के सीमित विकल्प हैं | क्लार्क के ऊपर अब अपने फैसले को सत्य सिद्ध करने का अतिरिक्त दवाब है | कुल मिलाकर भारतियों को के लिए श्रृंखला को यही जीतने का सुनहरी अवसर है |
अगर भारतीय टीम की बात करें तो इसमें एक बदलाव तो निश्चित है | सहवाग की छुट्टी हो चुकी है | अब मुरली विजय को नए साथी के साथ पारी की शुरुआत करनी है , यह साथी शिखर धवन हो सकता है या फिर अजिंक्य रहाने | शेष बल्लेबाज़ निश्चित रूप से वही रहेंगे | हरभजन के खेलने पर संदेह हो सकता है क्योंकि पिच के स्वभाव को देखते हुए कप्तान तीसरा तेज गेंदबाज़ खिला सकते हैं | वैसे पिच पर से घास हटाने के समाचार भी आए हैं , यह सही भी है क्योंकि भारतीय स्पिनरों के आगे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ असहाय नजर आए हैं | घरेलू टीम को अपने हिसाब की पिच उसका विशेषाधिकार है | अत: अगर यहाँ पर भी स्पिन का जादू चले तो हैरानी नहीं हो सकती | उधर आस्ट्रेलियाई टीम शायद मजबूरी में स्पिनरों के साथ उतरे क्योंकि उसने दो तेज गेंदबाजों को टीम से निकाला है , लेकिन आस्ट्रेलियाई स्पिनर चेन्नई और हैदराबाद में कुछ खास नहीं कर पाए थे ऐसे में उनसे मोहाली में करिश्मे की उम्मीद नहीं की जा सकती |
******************
हार इसीलिए बुरी है कि यह मनोबल को तोड़ देती है | हार आमतोर पर विवादों को जन्म देती है | अभी कुछ दिन पहले तक जब भारतीय टीम इंग्लैण्ड से हारी थी, टीम पर अनेक आरोप लगे | धोनी की कप्तानी पर उँगलियाँ उठी मगर अब यहाँ तक कहा जा रहा है कि उसे अगले दो विश्व कप तक भारतीय टीम की कमान संभालनी चाहिए | मीडिया , आलोचक सभी झुकते पलड़े की तरफ होते हैं | क्योंकि अब आस्ट्रेलियाई टीम अपने बुरे दौर से गुजर रही है तो उसकी आलोचना भी स्वभाविक है और इसी आलोचना से उत्पन्न बौखलाहट के कारण छोटी गलती की बहुत बड़ी सजा सुनाई गई | यह फैसला आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को उपर उठाता है या गर्त में धकेलता है , यह तो समय बताएगा , लेकिन इतना तय है कि बुरे दौर में आस्ट्रेलियाई थिंक टैंक सकते में है |
मोहाली टेस्ट में भारतियों के पास अवसर है कि वे इस बौखलाहट का लाभ उठाएं | पिछली दो पराजयों के चलते आस्ट्रेलियाई टीम पहले ही बैकफुट पर है , ऊपर से उनके पास खिलाडियों के सीमित विकल्प हैं | क्लार्क के ऊपर अब अपने फैसले को सत्य सिद्ध करने का अतिरिक्त दवाब है | कुल मिलाकर भारतियों को के लिए श्रृंखला को यही जीतने का सुनहरी अवसर है |
अगर भारतीय टीम की बात करें तो इसमें एक बदलाव तो निश्चित है | सहवाग की छुट्टी हो चुकी है | अब मुरली विजय को नए साथी के साथ पारी की शुरुआत करनी है , यह साथी शिखर धवन हो सकता है या फिर अजिंक्य रहाने | शेष बल्लेबाज़ निश्चित रूप से वही रहेंगे | हरभजन के खेलने पर संदेह हो सकता है क्योंकि पिच के स्वभाव को देखते हुए कप्तान तीसरा तेज गेंदबाज़ खिला सकते हैं | वैसे पिच पर से घास हटाने के समाचार भी आए हैं , यह सही भी है क्योंकि भारतीय स्पिनरों के आगे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ असहाय नजर आए हैं | घरेलू टीम को अपने हिसाब की पिच उसका विशेषाधिकार है | अत: अगर यहाँ पर भी स्पिन का जादू चले तो हैरानी नहीं हो सकती | उधर आस्ट्रेलियाई टीम शायद मजबूरी में स्पिनरों के साथ उतरे क्योंकि उसने दो तेज गेंदबाजों को टीम से निकाला है , लेकिन आस्ट्रेलियाई स्पिनर चेन्नई और हैदराबाद में कुछ खास नहीं कर पाए थे ऐसे में उनसे मोहाली में करिश्मे की उम्मीद नहीं की जा सकती |
******************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें