गुरुवार, दिसंबर 16, 2010
Aus. team fir mushkil main
दूसरों की मांद में शिकार खेलने के लिए प्रसिद्ध आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम खुद की मांद में शिकार हुई जा रही है .१-० की बढ़त के साथ पर्थ में पहुंची इंग्लैंड की टीम ने यहाँ भी आस्ट्रेलिया की टीम को २६८ के स्कोर पर समेट दिया .अब उसके पास श्रृंखला में अपराजय बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका है.अगर वे पर्थ में १५० रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहे तो आस्ट्रेलिया के लिए न सिर्फ मैच में अपितु श्रंखला में भी वापिसी करनी मुश्किल हो जाएगी .स्ट्रास ,कुक, और पीटरसन के प्रदर्शन को देखते हुए यह असंभव नहीं लग रहा . हाँ, पर्थ की तेज पिच आस्ट्रेलियाई पेस बैटरी को मैच में वापिसी का एक मौका अवश्य देगी .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें