LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

मंगलवार, नवंबर 22, 2011

नम्बर दो पर आई टीम इंड़िया

इंग्लैड दौरे में नम्बर एक का सिहांसन गंवाकर नम्बर तीन पर पहुंचने वाली भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के मेहरबानी से नम्बर दो पर आ गई है. भारत के नम्बर दो पर आने का कारण द. अफ्रीका पर आस्ट्रेलिया की दो विकेट से रोमांचक जीत है. द. अफ्रीका अब नम्बर तीन पर चली गई है, लेकिन दोनों टीमों में सिर्फ एक अंक का अंतर है. अत: भारत को इस स्थान पर बने रहने के लिए खुद बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
                  यहाँ तक वानखेड़े में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात है, भारत के लिए अंतिम टेस्ट का पहला दिन अच्छा नहीं रहा. हालाँकि यह तो नहीं कहा जा सकता कि वेस्ट इंडीज ने भारत को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया, हाँ इतना निश्चित है कि भारत को वापसी के लिए अब कड़ी मेहनत करनी होगी. वैसे वेस्ट इंडीज पिछले दो मैचों में इसीलिए हारी क्योंकि वह एक दिन में किए अच्छे प्रदर्शन को पाँच दिन तक नहीं खींच पाई. ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम अगले दिनों में वेस्ट इंडीज को अच्छा प्रदर्शन करने से रोकेगी. कल भारत को जल्दी विकेट लेने होंगे और वेस्ट इंडीज को 400 से कम स्कोर पर रोकना होगा. कल भारतीय गेंदबाजों को मैच में वापिसी दिलानी होगी. अगर भारतीय गेंदबाज़ ऐसा न कर पाए तो क्लीन स्वीप का सपना अधूरा रह सकता है. वैसे अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी है. भारतीय टीम अभी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम है और सम्भवत: कल ही मैच वापिस भारत की तरफ झुक सकता है.

                       * * * * *

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...