LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

बुधवार, नवंबर 16, 2011

जीत की ओर अग्रसर भारत

कोलकाता टेस्ट मैच तीसरे दिन के खेल के बाद काफी हद तक भारत की गिरफ्त में आ चुका है. भारतीय बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. हालाँकि वेस्ट इंडीज दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन अब तक बहुत देर हो चुकी है. पहली पारी में 153 रन पर सिमटने के कारण भारत को 478 रन की विशाल बढत मिल गई है . वेस्ट इंडीज के लिए इतने रन बनाना लगभग असंभव है. तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर वेस्ट इंडीज 283 रन पीछे था जबकि उसके सात विकेट शेष हैं. संभवत: चौथे दिन ही भारतीय टीम वेस्ट इंडीज को समेट देगी. 
              कोलकाता टेस्ट में सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. ओझा का जादू यहाँ भी चला और उसने पहली पारी में चार विकेट झटके. अश्विन ने दो और यादव को तीन विकेट मिले. इशांत को पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला , लेकिन दूसरी पारी में उसने दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में स्पिनर खाली हाथ हैं, लेकिन कल निश्चित रूप से वे वेस्ट इंडीज को गहरे आघात देंगे. भारत का इस मैच का प्रदर्शन बताता है कि भारतीय टीम इंग्लैण्ड में मिले झटकों से उबर कर वापस पटरी पर आ रही है. 


                         * * * * *
                      

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...