LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

मंगलवार, नवंबर 15, 2011

कोलकाता टेस्ट पर कसा शिकंजा

कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बाद भारत की स्थिति बहुत मजबूत हो गई है. पहले दिन के खेल से ही लग रहा था कि भारतीय टीम अच्छा स्कोर बना सकती है. लक्ष्मण और धोनी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है यहाँ से जीत की महक आने लगी है. इस पिच पर हर दिन बीतने के बाद  खेलना मुश्किल होता जाएगा, ऐसी उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ तो वेस्ट इंडीज के सामने बहुत मुश्किल आने वाली है. दूसरे दिन के अंत में दो विकेटों के पतन से इसकी शुरुआत हो चुकी है. वेस्ट इंडीज इस पहाड़ से लक्ष्य को पीछे नहीं छोड़ सकता. अब उनका इरादा पिच पर ज्यादा-से-ज्यादा समय बिताना होगा, लेकिन जिस तरीके से भारतीय स्पिनर गेंदबाज़ी कर रहे हैं, यह एक लगभग असंभव काम है. 
                     दूसरे दिन की विशेषता लक्ष्मण और धोनी के शतक रहे. लक्ष्मण दोहरे शतक के करीब था, लेकिन टीम हित के लिए पारी घोषित कर दी गई. रौशनी में कमी होने से खुद लक्ष्मण ने कप्तान को पारी समाप्ति का संदेश भेजा जो उनके टीम प्लेयर होने की गवाही देता है. रौशनी दूसरे दिन समस्या बनी. आगे यह कितना प्रभावित करती है, यह देखना होगा. अभी भी तीन दिन बाकि हैं. भारत को दोबारा बल्लेबाज़ी की जरूरत शायद ही पड़े, और अगर उन्होंने दोबारा बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया भी तो भी वे तेज-तर्रार पारी खेलने उतरेंगे. कुल मिलाकर गेंदबाजों के पास वेस्ट के बचे हुए अठारह विकेट लेने के लिए पर्याप्त समय है. निश्चित रूप से टीम इण्डिया श्रृंखला में अपराजय बढत की और देख रही होगी.


                               * * * * *
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...