वर्षा के कारण देर से शुरु हुए लघु एकदिवसीय में भारत को फिर पराजय का सामना करना पडा .इंग्लैंड दौरे पर यह छठी हार है , भारत जीता है तो सिर्फ अभ्यास मैच . टेस्ट में हार का कारण बल्लेबाज़ी थी . हालांकि गेंदबाज़ भी असफल रहे थे , लेकिन अगर टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ रन बनाते तो मैच जीते भले न जाते , बचाए जा सकते थे . टी-20 और एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे लेकिन गेंदबाज़ों की नाकामी भारी पड रही है . गेंदबाज़ों का पूरे दौरे में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है . पहले एकदिवसीय में उन्होंने शुरुआती विकेट झटक कर उम्मीद जगाई थी , लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया . दूसरे मैच को देखें तो आप नहीं कह सकते कि भारत उस मैच में जीत सकता था .
एकदिवसीय मैचों में भारत की प्रमुख समस्या पांचवां गेंदबाज़ है . पहले सचिन , युवराज , सहवाग इस कमी को पूरा करते थे , मौजूदा समय में जो खिलाडी पांचवें गेंदबाज़ के रूप में गेंदबाजी करते हैं , वे उस स्तर के नहीं हैं , ऐसे में मुख्य गेंदबाज़ों पर दवाब बढता है . पहले से खराब दौर में गुजर रहे ये गेंदबाज़ इस दवाब को झेल नहीं पाते . पांचवें गेंदबाज़ की कमी पूरी करने के लिए रविन्द्र जडेजा को खिलाना होगा . शायद इससे कुछ सुधार हो पाए . भारतीय टीम के पास तीन ही मैच बचे हैं . इनको जीतकर जीत के सूखे को दूर करना ही होगा .
* * * * *
* * * * *
2 टिप्पणियां:
एक चमत्कार क़ी ज़रूरत !!!
कंजरा नो आईपीएल चे काफी नोट कमा ले ने हुन जित्तन दी की जरूरत ए
एक टिप्पणी भेजें