LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

बुधवार, सितंबर 07, 2011

जीत को तरस रही टीम इन्डिया

वर्षा के कारण देर से शुरु हुए लघु एकदिवसीय में भारत को फिर पराजय का सामना करना पडा .इंग्लैंड दौरे पर यह छठी हार है , भारत जीता है तो सिर्फ अभ्यास मैच . टेस्ट में हार का कारण बल्लेबाज़ी थी . हालांकि गेंदबाज़ भी असफल रहे थे , लेकिन अगर टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ रन बनाते तो मैच जीते भले न जाते , बचाए जा सकते थे . टी-20 और  एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे लेकिन गेंदबाज़ों की नाकामी भारी पड रही है . गेंदबाज़ों का पूरे दौरे में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है . पहले एकदिवसीय में उन्होंने शुरुआती विकेट झटक कर उम्मीद जगाई थी , लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया . दूसरे मैच को देखें तो आप नहीं कह सकते कि भारत उस मैच में जीत सकता था .
                      एकदिवसीय मैचों में भारत की प्रमुख समस्या पांचवां गेंदबाज़ है . पहले सचिन , युवराज , सहवाग इस कमी को पूरा करते थे , मौजूदा समय में जो खिलाडी पांचवें गेंदबाज़ के रूप में गेंदबाजी करते हैं , वे उस स्तर के नहीं हैं , ऐसे में मुख्य गेंदबाज़ों पर दवाब बढता है . पहले से खराब दौर में गुजर रहे ये गेंदबाज़ इस दवाब को झेल नहीं पाते . पांचवें गेंदबाज़ की कमी पूरी करने के लिए रविन्द्र जडेजा को खिलाना होगा . शायद इससे कुछ सुधार हो पाए . भारतीय टीम के पास तीन ही मैच बचे हैं . इनको जीतकर जीत के सूखे को दूर करना ही होगा .


                           * * * * *

2 टिप्‍पणियां:

Sunil Kumar ने कहा…

एक चमत्कार क़ी ज़रूरत !!!

Rajeysha ने कहा…

कंजरा नो आईपीएल चे काफी नोट कमा ले ने हुन जि‍त्‍तन दी की जरूरत ए

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...