LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

शनिवार, सितंबर 03, 2011

एकदिवसीय मैचों में सधी शुरुआत

इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया . भारत टेस्ट श्रृंखला और टी-20 हारने के बाद जीत की आशा से उतरा था . उसके बल्लेबाजों ने अच्छा काम कर दिया था ,गेंदबाजों ने भी शुरुआत में ही दो विकेट निकालकर इंग्लैंड पर दवाब बना लिया था ,लेकिन बारिश ने किये -कराए पर पानी फेर दिया . हालाँकि यह तो नहीं कहा जा सकता कि मैच पूरी तरह भारत की पकड़ में आ गया था और वह निश्चित जीत हासिल करता , लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है कि भारत के जीतने के आसार बन रहे थे . इससे पहले टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था , लेकिन गेंदबाजों की असफलता हार का कारण बनी . इस एकदिवसीय मैच में गेंदबाजों को रंग में लौटने का अवसर था ,जो जाता रहा . भारत के लिए अच्छी खबर यही है कि बल्लेबाज़ रन बना रहे हैं . रहाने इस दौरे की खोज है . पहले टी-20 और फिर पहले एकदिवसीय में उसने जिस आत्मविश्वास से बल्लेबाज़ी की है उससे देश को उसमें अपार संभावनाएं नजर आने लगी हैं . पार्थिव पटेल , कोहली , रैना और धोनी ने भी रन बनाकर इंग्लैंड को यह अहसास तो दिला ही दिया है कि यह एक कठिन श्रृंखला होने वाली है . भारतीय टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत तो अच्छी की है लेकिन जब तक जीत हासिल नहीं होती तब तक आत्मविश्वास का लौटना मुश्किल है . बचे चार मैचों में क्या भारत अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार खेल पाएगा यह एक यक्ष प्रश्न है . वर्षा के कारण रद्द हुए मैच ने आशाएं तो जगाई हैं लेकिन ये हकीकत बन पाएंगी या नहीं यह वक्त ही बताएगा .

                          * * * * *

1 टिप्पणी:

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

Nice post .

तर्क मज़बूत और शैली शालीन रखें ब्लॉगर्स :-
हमारा संवाद नवभारत टाइम्स की साइट पर ,


दो पोस्ट्स पर ये कुछ कमेंट्स हमने अलग अलग लोगों के सवालों जवाब में दिए हैं। रिकॉर्ड रखने की ग़र्ज़ से इन्हें एक पोस्ट की शक्ल दी जा रही है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...