LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

बुधवार, जून 22, 2011

अब बारी बल्लेबाजों की है

किंग्स्टन टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा .इस दिन कुलमिलाकर बारह विकेट गिरे . भारतीय गेंदबाजों ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज़ के बचे हुए नौ विकेट झटके और वेस्ट इंडीज़ की पूरी टीम को 173  के स्कोर पर समेट दिया .इस प्रकार कम स्कोर के बावजूद भारतीय टीम को 73 रन की बढत मिल गई .हालांकि दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन द्रविड़ और अभिनव मुकंद के बीच हुई अर्द्धशतकीय साझेदारी ने टीम को संभाला . लक्ष्मण एक बार फिर असफल रहे . दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने तीन विकेट के नुक्सान पर 91 रन बना लिए थे . भारत की स्थिति बहुत मजबूत तो नहीं कही जा सकती लेकिन इतना निश्चित है कि तीसरे दिन अच्छा खेलकर जीता जा सकता है . अच्छी खबर ये है कि द्रविड़ और कोहली पिच पर टिके हुए हैं . रैना और धोनी दो मान्यता प्राप्त बल्लेबाज़ आने शेष हैं . भारत को कम-से-कम 170 -180 रन और बनाने होंगे . एक शतकीय साझेदारी काम आसन कर सकती है . बचे हुए चारों बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी .
               यहाँ तक गेंदबाज़ी का प्रश्न है , यह एक अच्छी खबर है कि चारों गेंदबाजों ने विकेट झटके . दोनों तेज़ गेंदबाजों ने तीन-तीन और स्पिनरों ने दो-दो विकेट निकाले . अगर बल्लेबाज़ 300 के ऊपर का लक्ष्य वेस्ट इंडीज़ के सामने रखते हैं तो जीत की आशा की जा सकती है .संक्षेप में गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है अब बारी बल्लेबाजों की है . पहली पारी की भूल सुधारने का बेहतरीन मौका उनके पास है .


                         * * * * *

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...