LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

रविवार, जनवरी 09, 2011

Track per lautti PAK cricket team

पडौसी देश आस्ट्रेलिया की तरह न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम भी बुरे दौर से गुजर रही है . बंगलादेश और भारत में हार झेलने के बाद घरेलू पिचों पर उसे जीत की उम्मीद अवश्य रही होगी . टी-20 श्रृंखला भी उसने जीती , लेकिन असली जंग में उसे फिर पराजय का मुंह देखना पड़ा . पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में उसे दस विकेट से ह्ऱा दिया . न्यूज़ीलैंड की तरह पाकिस्तान की टीम को भी जीत की सख्त जरूरत थी , क्योंकि हार विवाद को जन्म देती है और पाकिस्तान टीम पिछले कुछ समय से लगातार विवादों से घिरी हुई है . घरेलू श्रृंखला का न होना , प्रशासन के साथ खिलाडियों का तकरार और मैच फिक्सिंग जैसे मामले किसी भी टीम की कमर तोड़ सकते हैं . ऐसा ही पाकिस्तान के साथ हो रहा था , लेकिन यूनिस की वापिसी ने उसे ताकत दी होगी . पुराने खिलाडियों के अनुभव और नए खिलाडियों के जोश ने मिलकर पाकिस्तान को ट्रैक पर वापिस लाने की कोशिश की है . न्यूज़ीलैंड की धरती पर जीतना भारतीय उपमहाद्वीप की किसी भी टीम  के लिए विशेष अर्थ रखता  है , ऐसे में पहले टेस्ट में जीत न सिर्फ  उसके  जख्मों पर मरहम लगाएगी बल्कि उसे उस आत्मविश्वास से लबरेज़ करेगी जो विश्व कप के लिए जरूरी है .   

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...