LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

रविवार, जनवरी 09, 2011

Har ke sath vida hue NTINI

भारत और द.अफ्रीका के बीच हुआ एकमात्र टी-20 मैच  भारत ने 21 रन से जीत लिया . यह मैच इस रूप से विशेष था कि यह मखाया नतिनी का अंतिम अंतरराष्ट्रिय मैच था . द.अफ्रिकाई टीम उन्हें जीत का तोहफा नहीं दे पाई .फिर भी नतिनी की विदाई शानदार रही , क्योंकि वे खेलते हुए विदा हुए . न सिर्फ नतिनी को अपने अंतरराष्ट्रिय करियर पर गर्व होगा अपितु द.अफ्रीका को भी उन पर गर्व होना चाहिए .
           यहाँ तक मैच का संबन्ध है भारत ने एकदिवसीय मचों के लिए जुड़े लगभग सभी खिलाडियों को अभ्यास का मौका दिया . खिलाडियों ने इसे दोनों हाथों से लिया . रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया , असफलता के कारण अंतिम दो टेस्टों में बाहर बैठे रैना ने भी अच्छे हाथ दिखाए . द.अफ्रीका की तरफ से वान ने हालाँकि आतिशी पारी खेली , लेकिन उसके सिवा कोई भी खिलाडी पिच पर टिक नहीं सका . पहले दस ओवरों में रोमांचक दिख रहा मैच बाद में आसानी से भारत के हाथ में आ गया . एकदिवसीय मैचों में स्मिथ , आमला , स्टेन की वापिसी होगी . भारतीय टीम में सचिन , गंभीर , ज़हीर , हरभजन की वापिसी होगी . दोनों टीमें उन अंतिम 15 खिलाडियों की तैलाश  में होंगी जिन्हें विश्व कप के लिए चुना जाए . विश्व कप के दृष्टिकोण से यह श्रृंखला महत्वपूर्ण सिद्ध होगी .

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...