LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

शुक्रवार, जनवरी 07, 2011

Aus. cricket ka bura daur

इंग्लैण्ड ने आस्ट्रेलिया को अंतिम टेस्ट में हराकर श्रृंखला 3 - 1 से अपने नाम कर ली है . यह हार निस्संदेह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बुरे दौर का सूचक है . इससे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में हलचल जरूर मचेगी . आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग पर पहले भी उँगलियाँ उठती रही हैं .ये हार उनके आगे के सफर को और मुश्किल बनाएगी .
                  अब सबसे बड़ी समस्या ये है कि विश्व कप बिलकुल नजदीक है . टीम में परिवर्तन जरूरी हैं , लेकिन विश्व कप के इतने पास आकर टीम में परिवर्तन हानिकारक हो सकता है . यह दुविधा आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के सामने भी अवश्य होगी . अब देखना होगा आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड क्या  फैसला लेता है ? शायद बहुत ज्यादा बदलाव वे न करें , लेकिन कुछ-न-कुछ परिवर्तन उन्हें करने होंगे . मानसिक रूप से भी आस्ट्रेलियाई टीम को यथाशीघ्र उबरना होगा . एकदिवसीय श्रृंखला उन्हें फिर से पटरी पर लौटने का अवसर प्रदान करेगी . उन्हें हर हल में श्रृंखला जीतनी होगी नहीं तो विश्व कप में उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है .

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...