LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

शुक्रवार, जनवरी 07, 2011

Anirnit chhooti shreshtata ki jang

न.1 और न.2 में श्रेष्टता की जंग अनिर्णित छूटी .भारतीय टीम का न. 1 का ताज सलामत रहा . इस श्रृंखला में किए प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को निस्संदेह अपने आप पर गर्व होगा , आखिर वह उन तेज़ और उछाल भरी पिचों पर खेल रही थी जिन पर अतीत में वह अक्सर घुटने टेकती रही है .
                भारत ने दौरे की शुरुआत हार से की थी , लेकिन दूसरे टेस्ट में उसने द.अफ्रीका को अपनी ताकत दिखाई . तीसरा टेस्ट जैसा कांटे की टक्कर का होना चाहिए था , वैसा ही हुआ . दुर्भाग्यवश इसका परिणाम नहीं निकला . द.अफ्रीका ने अपनी ताकत क्षेत्ररक्षण के द्वारा इस मैच में वापसी की , अगर द्रविड़ और लक्ष्मण पहली पारी में रन आउट न होते तो परिणाम कुछ और होना था .इसके बाद भी द.अफ्रीका बैकफुट पर चला गया था , लेकिन कैलिस रुपी दीवार को भारतीय गेंदबाज़ न बेंध पाए .कैलिस ने अपने प्रदर्शन से दिखाया की क्यों उनकी टीम न. 1 की दौड़ में शामिल है  . कुल मिलाकर ये श्रृंखला भारत के हौंसले बुलंद करने वाली रही . भारत को जो मानसिक बढत इस श्रृंखला से मिली है , उसे अब न सिर्फ आगे के मैचों में अपितु विश्व कप में भी बनाए रखना होगा .   

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...