LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

रविवार, दिसंबर 26, 2010

England ke nam rha pahla din

पर्थ टेस्ट मैच जीतते ही आस्ट्रेलियाई कप्तान ने हुंकार भरी थी कि वे लय में लौट चुके हैं , लेकिन मेलबोर्न मैच के पहले ही दिन इस गुब्बारे की हवा निकल गई . एंडरसन और टरिम्लिट के आगे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ असहाय नजर आए . 15  रन से शुरू हुआ विकेटों का पतन 98 पर आल आउट होने  के बाद ही रुका . पूरी आस्ट्रेलियाई टीम महज़ 42.5 ओवर ही पिच पर गुज़ार सकी . इतना ही नहीं आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ भी विकेट को तरसते रहे और 47 ओवरों में एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए .दिन की समाप्ति तक इंग्लैण्ड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 157 रन रहा. इस प्रकार वे 59 रनों कि बढत हासिल कर चुके हैं और उनके सभी विकेट सुरक्षित हैं.
                     यूं तो क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसे में मात्र एक दिन के खेल के बाद भविष्यवाणी करना असंभव है ,लेकिन मेलबोर्न टेस्ट के प्रथम दिन के बाद इतना तो कहा ही जा सकता है कि मैच इंग्लैण्ड कि पकड़ में आ चुका है . इंग्लैण्ड के बल्लेबाज़ अगर दूसरे दिन टिककर खेलने में कामयाब रहे तो आस्ट्रेलिया के हाथ से एशज़ गई ही समझो .

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...