LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

रविवार, दिसंबर 26, 2010

Nirashajanak rha pahla din

डरबन टेस्ट का पहला दिन भारत के दृष्टिकोण से निराशाजनक ही रहा .बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में कम रोशनी के कारण मैच रोकने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 183 रन बना लिए थे .यह स्कोर इस दृष्टिकोण से और भी निराशाजनक है कि सभी बल्लेबाज़ अच्छी शुरुआत के बाद आउट हुए . सहवाग 25 ,विजय 19 ,द्रविड़ 25 ,सचिन 13 ,लक्ष्मण 38 और पुजारा ने 19 रन बनाए . इन सभी में अगर कोई दो पारी को लम्बा खींच लेते तो स्थिति बेहतर होती, लेकिन स्टेन की बाधा को पार करना मुश्किल साबित हुआ . टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करना भी भारत का दुर्भाग्य रहा. फ़िलहाल सारी उम्मीदें कप्तान धोनी पर टिकी हुई है , लेकिन यहाँ से बहुत बड़े  स्कोर की आशा नहीं की जा सकती . मैच में बने रहने के लिए गेंदबाजों को करिश्मा करना ही होगा ,नहीं तो श्रृंखला एक तरफी होकर रह जाएगी .

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...