LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

रविवार, नवंबर 06, 2011

चंद्रपाल के नाम रहा पहला दिन

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेला जा रहा प्रथम टेस्ट मैच प्रथम दिन चन्द्रपाल के नाम रहा. मैच को देखें तो यह अभी बराबरी पर है. भारत की तरफ से इस मैच में अश्विन और उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत की. अश्विन ने पहले दिन ही दो विकेट लेकर विकेटों का खाता शुरू कर दिया है, लेकिन यादव को अभी विकेट की तलाश है. दरअसल भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना बहुत मुश्किल भरा काम है. इशांत और यादव दोनों ही पहले दिन नाकाम रहे. स्पिनरों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई. भारतीय गेंदबाजों का सामना ब्रेथबेट और चन्द्रपाल ने बखूबी किया. चन्द्रपाल अभी भी क्रीज़ पर हैं. वेस्ट इंडीज की टीम कितना स्कोर बनाएगी, यह चन्द्रपाल पर निर्भर करता है. चन्द्रपाल की विकेट मिलने के बाद वेस्ट इंडीज की पारी को समाप्त करना आसन हो जाएगा.
                 वेस्ट इंडीज के लिए पहले दिन के बाद संतोष की बात यह होगी कि उनके पाँच विकेट बचे हुए हैं और शतकधारी चन्द्रपाल अभी डटा हुआ है. वहीं भारतीय टीम के लिए संतोष की बात यह है कि वेस्ट इंडीज ने बहुत ज्यादा स्कोर नहीं बनाया. उन्हें 350 के भीतर रोका जा सकता है. अब भारतीय टीम को दूसरी और चौथी पारी खेलनी है. चौथी पारी में वेस्ट इंडीज के प्रमुख स्पिनर बिशु को मौका न मिले इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को अपनी पहली पारी में जमकर बल्लेबाज़ी करनी होगी. दूसरा दिन काफी निर्णायक साबित होने वाला है. भारतीय टीम को मैच पर पकड़ बनाने के लिए पहले वेस्ट इंडीज को यथाशीघ्र समेटना होगा और फिर बल्लेबाज़ी में अच्छी शुरुआत करनी होगी. देखना है कल भारतीय टीम ये दोनों काम कर पाती है या नहीं.

                           * * * * *
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...