LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

बुधवार, जून 29, 2011

गेंदबाजों को दिलानी होगी वापिसी

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट लगभग उसी अंदाज़ में शुरू हुआ जिस अंदाज़ में पहला टेस्ट हुआ था .इस बार भारतीय टीम ने टॉस नहीं जीता और वेस्ट इंडीज़ के निमन्त्रण पर पहले खेलने उतरी . सिर्फ एक सांझेदारी इस पूरी पारी में हुई और उसी की बदौलत टीम 200 का स्कोर पार कर पाई . अच्छी खबर ये रही कि लक्ष्मण ने रन बनाए . लक्ष्मण और द्रविड़ इस टीम के आधार स्तंभ हैं , टीम के लिए इनका रन बनाना बेहद जरूरी है . अन्य बल्लेबाजों में सिर्फ रैना अभी तक रन बना रहे हैं , शेष बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक है . भारत की पहली पारी का स्कोर बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता , लेकिन दिन की समाप्ति तक गेंदबाजों ने उम्मीदें जगा दी हैं .वेस्ट इंडीज़ के तीन प्रमुख बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं . सरवन और चंदरपाल अभी बाकी हैं . इन दो विकेटों के मिलते ही टीम इण्डिया हावी हो जाएगी ,लेकिन चन्द्रपाल को आउट करने से पहले नाईट वाचमैन बिशु को जल्दी आउट करना होगा . कई बार नाईट वाचमैन के रूप में आए बल्लेबाज़ काफी समय खराब कर जाते हैं और सुबह मिलने वाले लाभ को समाप्त कर अन्य बल्लेबाजों का राह आसान कर जाते हैं . तीनों तेज़ गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटका है ,इससे वे विश्वास से भरपूर होंगे . उन्हें इसी लय को बरकरार रखते हुए पहले टेस्ट की तरह ही टीम को वापिसी दिलानी होगी .

                      * * * * *
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...