LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

बुधवार, मार्च 30, 2011

अब होगा विश्व कप का अंतिम मुकाबला

इंतजार  समाप्त होने को आया है.विश्व कप अपने चरम पर पहुंच चुका है.दो एशियाई टीमें विश्व कप के फाइनल में हैं .विश्व क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. इससे भी अधिक ख़ुशी की बात यह है कि भारतीय टीम उन दो टीमों में से एक है और भारत ने यह गौरव हासिल किया है मोहाली के महासंग्राम में चिरप्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान को हराकर.भारतीय टीम का अपेक्षाकृत कम स्कोर बनाने के बाद मैच जीतना निस्संदेह उसके हौसलों को बढ़ाएगा . पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बावजूद बल्लेबाज़ विशाल स्कोर नहीं खड़ा कर पाए. गंभीर जिस तरीके से अपनी विकेट फैंक रहे हैं, उस पर विचार करना होगा. इस मैच में निचले बल्लेबाजों ने रन बनाए यह एक अच्छा संकेत है. बल्लेबाज़ी में हुई गलतियों को सुधारते हुए आगे बढना होगा.श्रीलंका भी एक कठिन प्रतिद्वन्द्वी है.श्रीलंका के ओपनर जबर्दस्त फार्म में हैं.इसके बाद कप्तान संगकारा और जयवर्धने भी अच्छी लय में हैं.अगर श्रीलंका से जीतना है तो इन चारों को जल्दी समेटना होगा.गेंदबाज़ी में मुरली,मलिंगा, मेंडिस के जाल से बचना होगा.भारतीय स्पिन के अच्छे खिलाडी है और  श्रीलंका का मध्यक्रम बहुत ज्यादा मजबूत नहीं यह बात भारत के पक्ष में जाती है.भारतीय टीम ने सेमी फाइनल  में अश्विन की जगह नेहरा को खिलाया.नेहरा का प्रदर्शन शानदार रहा.अब फाइनल में नेहरा या अश्विन में से एक को चुनना होगा.कप्तान को इस मामले में भावनाओं से उपर उठकर फैसला लेना होगा क्योंकि मुंबई की पिच मोहाली जैसी नहीं होगी. क्वार्टर फाइनल में अश्विन ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी, मोहाली की पिच को देखते ही उसे सेमी फाइनल में नहीं खिलाया गया,यह फैसला सही सिद्ध हुआ,इसी प्रकार फाइनल हेतु ग्यारहवें खिलाडी का चयन करना होगा.
               भारत 1983 के बाद 2003 में भी विश्व कप का फाइनल खेल चुका है.2003 में टीम का फाइनल तक का सफर बेहतरीन था लेकिन टीम फाइनल के दवाब को नहीं झेल पाई थी,दवाब इस बार भी होगा और घरेलू मैदान पर खेलने के कारण यह कहीं अधिक होगा,ऐसे में संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है.देश प्रेमी तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि धोनी कपिल के इतिहास को दोहराएंगे.देखना यह है कि ऐसा हो पाएगा या नहीं.

  •                      * * * * * 

    कोई टिप्पणी नहीं:

    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...