LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

बुधवार, दिसंबर 29, 2010

Chauthe din dher hua AUS.

मेलबोर्न टेस्ट आस्ट्रेलिया के लिए दु:स्वप्न साबित हुआ .पर्थ टेस्ट जीतने के बाद एशज जीतने के स्वप्न देखने वाली आस्ट्रेलियाई टीम अब श्रृंखला को ड्रा करवाने के बारे में सोच रही होगी .मेलबोर्न टेस्ट पहले दिन से ही उनकी पकड़ से निकल गया था ,और इंग्लैण्ड ने उसे वापिसी का कोई मौका नहीं दिया और पारी और 157 रन की शर्मनाक हार के लिए विवश कर दिया . आस्ट्रेलिया का यूं चौथे दिन ही पारी से हार जाना उसके दबदबे के युग के बीत जाने का संकेत है . एक समय था जब आस्ट्रेलिया को हराना असंभव लगा करता था . अब प्रत्येक टीम उसके सामने चुनौती प्रस्तुत करती है और टक्कर वाले मैच उसके हाथ से छिन रहे हैं . कप्तान पोंटिंग खुद बुरे दौर से गुजर रहे हैं और जब खुद का प्रदर्शन अच्छा न हो तो टीम को प्रेरित कर पाना कठिन हो जाता है . पोंटिंग को कप्तानी से हटाने की मांग समय-समय पर उठती रही है . एशज श्रृंखला में यदि आस्ट्रेलियाई टीम सिडनी टेस्ट को जीतकर श्रृंखला ड्रा करवाने में सफल न रही तो संभव है यह श्रृंखला पोंटिंग की कप्तानी की अंतिम श्रृंखला हो .

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...