LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

सोमवार, दिसंबर 27, 2010

Bhartiyon ne ganvaya mauka

डरबन टेस्ट मैच के दूसरे दिन हरभजन ,जहीर का जादू सिर चढ़ कर बोला .द.अफ्रीका को 131 रनों पर समेट कर गेंदबाजों ने भारतीय टीम को पहली पारी में 74 रन की बढत दिला दी थी . ऐसे में बल्लेबाजों के पास मौका था मैच को पकड़ में लेने का, लेकिन वे इस अवसर से चूक गए .सहवाग एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील न कर सका .विजय ,द्रविड़ ,सचिन ने भी निराश ही किया .देश की उम्मीदें लक्ष्मण पर टिकी हैं .उसका साथ देने के लिए पुजारा ,धोनी और हरभजन हैं .अब तक भारत की बढत 166 रनों की हो चुकी है , इसे कम-से-कम 300 तक तो ले जाना ही होगा . मौजूदा हालात में तो यह मुश्किल ही लग रहा है ,लेकिन यह असंभव नहीं .यदि भारत के बचे हुए 6 विकेट 150 रन जुटा पाए तो द.अफ्रीका को हराकर श्रृंखला को  रोमांचक मोड़ पर लाया जा सकता है ,लेकिन इसके लिए हरभजन ,जहीर को पहली पारी वाला करिश्मा दोहराना होगा .

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...